देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। जिसमें उनका भव्य स्वागत किया गया।
कुमाऊं दौरे में पीएम नरेन्द्र मोदी
इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान पारंपरिक पगड़ी और रंगा (शरीर के उपरी हिस्से में पहना जाने वाला वस्त्र) के पारंपरिक परिधान पहने मोदी ने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में आरती की।
जागेश्वर धाम पंहुचे पीएम नरेन्द्र मोदी
इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी कुमाऊं क्षेत्र के सीमांत गुंजी गांव भी गए। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों से मुलाकात की और स्थानीय उत्पादों और शिल्प की एक प्रदर्शनी भी देखी। इसके बाद वह अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर के लिए रवाना हुए। पीएम नरेन्द्र मोदी जागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया। यहां प्रधानमंत्री 11 ब्राह्मणों के यजमान बने।
परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को चारों ओर से फूलों से सजाया है। वहीं जागेश्वर से वह वापस पिथौरागढ़ जाएंगे। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह करीब 4200 करोड़ रूपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण भी करेंगे।