अल्मोड़ा: नंदा देवी मेले में परिजनों से बिछड़ी दो नन्ही बच्चियां, पुलिस ने सकुशल खोजकर लौटाई परिवार की मुस्कान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई। आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को मां नंदा देवी मेले में आई 02 नन्ही बालिकाएं भीड़ में अपने परिवारजनों से बिछड़ गए थे, उनके परिजनों द्वारा काफी ढूंढ-खोज की गई, फिर भी बालिकाएं नहीं मिल पाई।

बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलाया

जिस पर परिजनों द्वारा अपने 02 नन्ही बालिकाओं के भीड़ में कहीं खोने की सूचना ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई, पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल गुम हुई बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी। मेला क्षेत्र में लोगों से जानकारी जुटाकर काफी अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा दोनों नन्ही बालिकाओं को सकुशल खोज कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया, बालिकाओं को सकुशल पाकर परिजनों के चिंतित चेहरों पर मुस्कान लौट आई।

पुलिस का जताया आभार

अपने बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।