अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा के शष्टम दिवस 25 सितंबर, 2023 सोमवार से मेले का शुभारंभ महानंदा की पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ ।
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि ऑडिशन में चयनित कुमाऊंनी एवं हिंदी गाईन प्रतियोगिता के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 23 बालक-बालिकाओं ने मंच पर अपनी कला का जादू बिखेरा। जूनियर वर्ग कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता में गायत्री तिवारी प्रथम स्थान, हर्षित द्वितीय स्थान, दिवयांश बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग हीन्दी गायन प्रतियोगिता में प्रत्यूष तिवारी ने प्रथम स्थान, दीपांशु तिवारी ने द्वितीय स्थान, गीतांजलि बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग कुमाऊंनी गायन प्रतियोगिता में साहिल कुमार ने प्रथम स्थान, कंचन रावत ने द्वितीय स्थान, भगवान प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
सीनियर वर्ग हिन्दी गायन प्रतियोगिता में सौम्या शाह
ने प्रथम स्थान, हषित सामंत ने द्वितीय स्थान, नंद किशोर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सीनियर वर्ग हिंदी एवं कुमाऊनी वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम स्थान पर विजेता को ₹5000 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर विजेता को ₹3000 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान पर विजेता को ₹2000 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
जूनियर एवं सीनियर वर्ग हिंदी गायन प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर विजेता को ₹3000 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग हिंदी गायन प्रतियोगिता के द्वितीय स्थान पर विजेता को ₹2500 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग हिंदी गायन प्रतियोगिता के तृतीय स्थान पर विजेता को ₹1500 की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों को भेंट किया स्मृति चिन्ह
कुमाऊंनी एवं हिंदी गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुप्रसिद्ध लोक गायक राकेश खनवाल, चिरंजी लाल बमा एवं अनिल सनवाल निर्णायक की भूमिका में रहे, निर्णायक़ो द्वारा भी अपने-अपने मधुर कंठों से गायन की प्रस्तुति का जलवा बिखेरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा की गई। संचालन मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी, परितोष जोशी ,मानसी जोशी जोशी वह अर्जुन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अतिथियों व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले कलाकारों, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये।
यह लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर कुमाऊं गणाई-गंगोली के सुप्रसिद्ध लोक गायक संजय पथनी, राज परिवार के राजा भैया, समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, आनंद सिंह बगड़वाल , अमरनाथ सिंह नेगी, अनूप शाह ,कुलदीप मेर, संतोष मिश्रा ,रवि गोयल, अमित शाह मोनू, जगत तिवारी, गणेश मेर, परितोष जोशी, राहुल टोलियां, राजेंद्र बिष्ट, आदित्य बिष्ट सहित अतिथियों में सर्वश्री भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कुंदन सिंह नगरकोटी, गोविंद पिलखवाल, कैलाश गुरुरानी, खीम सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह डसीला, हरीश प्रशाद, खीमानंद पालीवाल, विरेन्द्र कुमार, मोहन सिंह रिजवान, गोपाल सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह गैड़ा, ललित सिंह दोसाद , मनोज जोशी सहित धर्म जागरण के प्रान्त संयोजक अरविंद जोशी, पंकज परगई , गोविंद सिंह मेहरा, गगा जोशी, चंदन सिंह नैनवाल, गीता मेहरा, नैनवाल, भगवती बिष्ट आदि -आदि मौजूद रहे।