अल्मोड़ा: सरकारी स्कूलों में छमाही परीक्षा की तैयारी शुरू, कक्षा 06 से 12वीं तक की कक्षाओं के 45,138 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सरकारी स्कूलों में अब छमाही परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।

परीक्षाएं 13 अक्टूबर से होगी शुरू

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिले में कक्षा 06 से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के 45,138 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। साथ ही यह परीक्षाएं 13 अक्तूबर से शुरू होंगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही परीक्षा के प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री जिला मुख्यालय पहुंचेगी। इसके बाद इसे खंड शिक्षा कार्यालयों को भेजा जाएगा।