बागेश्वर: नगरपालिका क्षेत्र का पहला पार्क बनकर तैयार, नवरात्र में हुआ शुभारंभ

बागेश्वर‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में नगरपालिका क्षेत्र का पहला पार्क बन गया है। इस पार्क का शुभारंभ नवरात्र पर किया गया।

पार्क में मिलेंगी यह सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि चंडिका मंदिर के समीप यह पार्क बनकर तैयार हुआ है। इस पार्क के निर्माण में 25 लाख और सुविधाएं जोड़ने में करीब 10 लाख रुपये की लागत आई है। पार्क में झूले, स्लाइडर समेत बच्चों के खेलकूद के विभिन्न उपकरण लगाए गए हैं। इस पार्क में लोगों को ओपन जिम, कैंटीन और शौचालय सुविधा का भी लाभ मिलेगा। जिसमें लोग बिना शुल्क पार्क में विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।