अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य संपत्ति एवं प्रोटोकॉल सचिव विनोद कुमार सुमन ने आपदा न्यूनीकरण के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
किया निरीक्षण
जिसमें बुधवार को सचिव ने दुगालखोला पहुंचकर ड्रेनेज प्लान का निरीक्षण किया। सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता मोहन सिंह रावत ने बताया कि अल्मोड़ा में ड्रेनेज प्लान में प्रथम चरण में 39 नालों पर कार्य किया जा रहा है। इसके बाद एनटीडी स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचकर एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, ईओ नगरपालिका भरत त्रिपाठी, तहसीलदार दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।