अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, वन उपज तस्करी के 05 अभियुक्त हुए दोषमुक्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा की अदालत ने वन उपज तस्करी के पांच आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है। इनमें जिला नैनीताल के मुक्तेश्वर निवासी चंदन नेगी, लोकेश सिंह, ग्राम सिराड़ निवासी राहुल सिराड़ी, लमगड़ा निवासी पूरन सिंह और चंदन सिंह शामिल हैं।

जानें पूरा मामला

अभियुक्तों के अधिवक्ता शेखर लखचौरा, भूपेंद्र मियान, सुनील कुमार, गजेंद्र मेहता ने बताया कि 17 मार्च 2019 को चायखान के पास लमगड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका तो उसमें सवार पांच व्यक्ति भाग गए। तलाशी में ट्रक से 59 कट्टे सूखा लीसा, 117 बोरे गुलिया और चीड़ का अवैध छिलका बरामद हुआ। तब पुलिस ने खोजबीन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

अदालत का फैसला

तब से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था, इस पर गुरुवार को फैसला आया। न्यायालय ने सभी पक्षों, गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का परिशीलन करने के बाद पांचों आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया।