अल्मोड़ा: जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, भैंसियाछाना के खिलाड़ियों ने जीते 28 पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में नर सिंह ग्राउंड रानीखेत में जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई।

खिलाड़ियों ने जीते पदक

जिसमें विकासखंड भैंसियाछाना के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 28 पदक अपने नाम किए। ब्लॉक खेल समन्वयक गणेश शाही ने बताया कि भैंसियाछाना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड मेडल 8 रजत 9 कांस्य पदक प्राप्त किए। जिसमें सोहन सिंह, भावेश प्रसाद तथा हर्षित नेगी ने दो-दो गोल्ड एवं प्रियांक सिंह तथा करन सुप्याल ने एक एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही बालिकाओं में विनीता पैनवाल ने 3 हजार मीटर तथा 15 हजार मीटर की दौड़ में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दरअसल बीते 10 से 12 अक्टूबर तक हुई प्रतियोगिता में 11 ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

दी शुभकामनाएं

वहीं खिलाड़ियों के साथ किरण पाटनी, मोहित चौधरी, गणेश शाही, नरेश राम, सोमवती, गणेश भंडारी ने टीम प्रभारी तथा कोच की भूमिका निभाई। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विधायक मनोज तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे तथा अभिभावकों ने खुशी जताई।