अल्मोड़ा: एतिहासिक दशहरा में व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात हैं पुलिस बल, सुरक्षा के किए हैं कड़े इंतजाम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 24.10.2023 को नगर अल्मोड़ा में दशहरा पर्व व माँ दुर्गा शोभा यात्रा/प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उ0नि0/अ0उ0नि0, हे0कानि0/कानि0 व महिला कानि0 को ड्यूटी में तैनात किया गया है।

यातायात पुलिस की डायवर्जन प्वाईंटों पर‌ तैनाती

नगर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक डायवर्जन किया गया तथा डायवर्जन प्वाईंटों पर यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत फायर यूनिट को फायर टेण्डर व अग्निशमन उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। सीओ अल्मोड़ा को ड्यूटी में तैनात किये गये पुलिस बल की बिफ्रिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

दिए यह आवश्यक दिशा निर्देश

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा ड्यूटी में तैनात किये गये समस्त पुलिस बल की कोतवाली अल्मोड़ा में ब्रीफिंग लेकर पुलिस बल को दशहरा/ पुतला भ्रमण/दहन कार्यक्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सर्तकता से ड्यूटी करने, शांति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों/हुड़दंगियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा कार्यक्रम प्रारम्भ से समापन तक अपने ड्यूटी पर बने रहने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। ब्रीफिंग में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, जनपद के निरीक्षक, थानाध्यक्ष व ड्यूटी में लगा अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

पुलिस की अपील

अल्मोड़ा पुलिस की सभी से अपील है कि दशहरा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाईन नंबर डायल 112 व थाने के हेल्पलाईन नंबरो पर सूचना दें। पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें।