अल्मोड़ा: कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया वार्षिकोत्सव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कस्तूरबा गाँधी बालिका, अवासीय विद्यालय जैंती में समारोहपूर्वक वार्षिकोत्सव मनाया गया।

पिरूल से बनें उत्पादों की लगी प्रर्दशनी

जिसमें कला कौशल उत्सव के तहत 10 दिवसीय उत्सव का समापन किया गया। जिसमें एक तरफ विद्यालय की छात्राओं ने हस्तनिर्मित कला उत्पादों से अभिभावकों को आश्चर्यचकित कर दिया। दूसरी ओर छात्राओं के द्वारा पिरूल से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही छात्राओं द्वारा पूरे विद्यालय का कायाकल्प कर दिया गया है। विद्यालय की अधीक्षिका दीक्षा बिष्ट व खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट के कुशल निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं को उचित मंच के माध्यम से अपनी कला एवं योग्यता का प्रदर्शन करने का मौका मिला।

आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बताया सराहनीय कदम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र के विधायत मोहन सिंह मेहरा ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये व विद्यालय की गतिविधियों के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया‌। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते हुए इस पहल को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। साथ ही पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की गई। वहीं खादी ग्रामोद्योग के निदेशक राम द्वारा छात्राओं को खादी बोर्ड के कलाकौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही विद्यालय के क्रियाकलापों की प्रशंसा की गई।

छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय छात्राएं व समस्त लोग उपस्थित रहे।