अल्मोड़ा: एतिहासिक व पौराणिक नंदा देवी मेलें में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, कलाकारों को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा के सप्तम दिवस 26 सितंबर, 2023 मंगलवार एकादशी को भोर से श्रद्धालुओं द्वारा नंदा मैया की पूजा अर्चना फूल -बाती व धूप -दीप प्रजविलत कर शंख -घंटे की ध्वनि से शुभारंभ किया ।

संस्कृति की कला बिखेरी

वही पूर्व निर्धारित कार्य क्रमानुसार मुरली मनोहर मंदिर में मुख्य अतिथि डॉक्टर जे सी दुर्गा पाल, विशिष्ट अतिथि आशीष वर्मा एवं प्रिती शाह द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महिला सांस्कृतिक शोभा यात्रा मैं सम्मिलित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के दल बाजार मार्ग से मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल, मीडिया प्रभारी जगत तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए नंदा देवी परिसर पहुंचे। तथा अपने-अपने दलों की निर्धारित “”थीम”” पर आधारित एक से एक बढ़कर संस्कृति मंच पर बिखेरी।

इन गानों में थिरके दर्शक

जिसमें सर्वदलीय नगर टीम द्वारा अपनी थीम””गौरा महेश की प्रस्तुति , मां दुर्गा समिति द्वारा भस्मासुर नाटिका , मां नंदा सर्वदलीय समिति द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद , वैभव श्री मां नंदा स्वयं सहायता समूह द्वारा वृंदावन की मीरा, देवी मंदिर खत्याड़ी द्वारा तीलू रौतेली, सरकार की आली द्वारा कावड़ यात्रा, सयूनराकोट की टीम द्वारा कुमाऊनी नृत्य, सैनिक कॉलोनी माल द्वारा वृंदा वन की कृष्ण लीला, आंचल दल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सैम मंदिर खत्याड़ी द्वारा नेपाली शादी, रैला पाली टीम द्वारा रोपाई , जाखन देवी टीम द्वारा हमारी संस्कृति हमारी पहचान , ऊर्जा समूह आदर्श कॉलोनी दुगालखोला द्वारा दुर्गा पूजन, मातृशक्ति टीम खातियाडी द्वारा पर्यावरण पर आधारित, धुश्मेश्वर महिला समिति धारानौला टीम के दलों द्वारा राजुला मालूशाही की प्रस्तुति दी गई। इन विभिन्न दलों की प्रस्तुतियों में नंदा देवी परिसर कभी वृंदावन का रूप तो कभी पहाड़ों की पर्यावरण की हरी भरी छवि दिखी, हमारी संस्कृति हमारी पहचान में कुमाऊं की संस्कृति की झलक, परशुराम लक्ष्मण संवाद में पूरा माहौल राममयी हो गया तो नेपाली शादी के कार्यक्रम में दर्शकों में कुछ घराती तो कुछ बाराती बन कर खूब नाचे, वही “””””तीलू रौतेली “”””” एवं राजुला मालू शाही””””””कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति में दर्शक आंखों में आंसू लिए भाव विभोर हो बैठे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा के अध्यक्ष रीता दुर्गापाल एवं दीपा सतीश जोशी, आशा कर्नाटक, रमा जोशी, राधिका जोशी, मंजू रावत, सरला बिष्ट, अंजू अग्रवाल, रेखा चौहान, सुनैना मेहरा की संयोजकता में आयोजित करवाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं संचालन महिला कल्याण संस्था के अध्यक्ष गीता दुर्गा पाल एवं ममता चौहान एवं मुख्य संयोजक मनोज सनवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए के सिकंदर पवार पूर्व राज्य मंत्री, राज्य पर्यावरण मित्र आयोग एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद परदेसी एवं राकेश टम्टा एवं अतिथि मनोहर सिंह नेगी, गंगा जोशी तथा समिति के पदाधिकारी द्वारा समस्त महिला सांस्कृतिक दलों की टीमों को पुरस्कृत किया गया।

कलाकारों को किया सम्मानित

इसी क्रम में नगर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा हमारी पारंपरिक कुमाऊनी संस्कृति “”””” बैर_ भगनौल”””” जो विलुप्त होती जा रही है की प्रस्तुति दी गई। सम्मानित कलाकारों को समिति के सलाहकार किशन गूररानी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट एवं अन्य पदाधिकारीयों द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर राजपरिवार के राजा भैया, अजय वर्मा, नवीन बिष्ट, गोविंद सिंह मेहरा, विद्या नैनवाल ,सहित समिति के संरक्षक दिनेश गोयल, अनुप शाह, अमरनाथ सिंह नेगी ,हरीश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, संतोष मिश्रा, गणेश मेर आदि मौजूद रहे।