स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर सामने आई है। एंजल पुनेरा (पिथौरागढ़) और आन्या बिष्ट (पौड़ी गढ़वाल) को बधाई दीजिए।
जीती यह चैंपियनशिप
19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चेन्नई में योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप आयोजित हुई। जिसमें नेशनल चैंपियन बनकर दोनों खिलाड़ियों ने राज्य उत्तराखंड जनपद पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के इशिका बरुआ कश्यप और लक्ष्या राजेश की जोड़ी को 21-1121-11 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में दुर्गा इशा कंडरपु आंध्र प्रदेश और कीरथि मंचला तेलंगाना की जोड़ी को 21-11-21-11 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में एक बार फिर बेहतरीन खेलते हुए दया भीमालाह बी कर्नाटक और वर्ना पी तमिलनाडु की जोड़ी को 21-1-,21-14 से हराकर अंडर 17 आयु वर्ग के गर्ल्स डबल्स में स्वर्ण पदक विजेता बनकर नेशनल चैंपियन बनें।
जताई खुशी
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बी एस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच बलजीत सिंह, भूपेश बिष्ट, दीपांकर वर्मा, डी के सेन,बी एस बुदियाल सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।