वेस्‍टइंडीज के साथ एक दिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में भारतीय टीम की घोषणा, रोहित शर्मा संभालेंगे कमान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्‍टइंडीज के साथ घरेलू एक दिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा कर दी है।
तीन मैंचों की एक दिवसीय श्रृंखला 6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू हो रही है। तीन मैंचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी श्रृंखला 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी।

रोहित शर्मा दोनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे

रोहित शर्मा दोनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे। वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नही जा सके थे। लोकेश राहुल उपकप्‍तान होंगे। पूर्व कप्‍तान विराट कोहली को दोनों टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को विश्राम दिया गया है। दीपक हुड्डा को एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है।

एक दिवसीय टीम इस प्रकार है

एक दिवसीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा- कप्‍तान, लोकेश राहुल-उपकप्‍तान, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत-विकेटकीपर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेन्‍द्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और अवेश खान।
   

ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम इस प्रकार है

ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा- कप्‍तान, लोकेश राहुल-उपकप्‍तान, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत-विकेटकीपर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेन्‍द्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद सिराज, भुवनेश्‍वर कुमार, हर्षल पटेल और अवेश खान।