फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। सुपरहिट फिल्म फिल्म ’12वीं फेल’ ने कुछ दिनों पहले एक और खिताब अपने नाम किया है।
’12वीं फेल’ फिल्म को मिला टूलूज फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर अभिनीत फिल्म ’12वीं फेल’ को एक और उपलब्धि मिली है। यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म ने भारत भर की सभी भाषाओं की पंद्रह अन्य फिल्मों के बीच नामांकित होने के बाद टूलूज फिल्म फेस्टिवल के 9वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया है।