अब टीम इंडिया की जर्सी पर‌ होगा Apollo Tyres का लोगो, हर मैच के देगी इतने करोड़ रुपए

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं।‌ एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी यह बड़ी अपडेट है।

2027 तक चलेगा करार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी स्पॉन्सर अपोलो टायर्स होगा। जो आधिकारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नया जर्सी स्पॉन्सर बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोली प्रक्रिया में Apollo Tyres ने  BCCI को हर मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया, जो कि पहले Dream11 द्वारा दिए जा रहे 4 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। यह नया करार 2027 तक चलेगा। इस नए समझौते के बाद अब भारतीय टीम के जर्सी पर Apollo Tyres का लोगो होगा। दरअसल ड्रीम11 ने पुरुष टीम के एशिया कप से अपना स्पॉन्सर खत्म कर दिया, क्योंकि सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर रीयल मनी खेलने पर प्रतिबंध लगाया।