अल्मोड़ा: निःशुल्क वाद्ययंत्र के लिए आवेदन पत्र एक फरवरी से आमंत्रित, कुमाऊं मंडल में अब तक आवेदन पत्र संस्कृति विभाग को नहीं हुए प्राप्त

प्रदेश भर के समस्त जनपदों के पारम्परिक लोक कलाकारों से दिनाॅंक 20 फरवरी, 2023 तक निशुल्क वाद्ययंत्र आदि प्रदान किए जाने के लिए  आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । लेकिन अभी तक संस्कृति विभाग को आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए ।

कुमाऊं मण्डल के किसी भी जनपद से इस सम्बन्ध में कोई आवेदन पत्र संस्कृति विभाग को प्राप्त नहीं हुए

प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा दिनाॅंक 01 फरवरी, 2023 को विभिन्न समाचार पत्रों में देहरादून से विज्ञप्ति के माध्यम से अनुसूचित जाति के परम्परागत/पेशेवर कलाकारों को निःशुल्क वाद्ययंत्र यथा-ढोल, दमाऊ, मसकबीन, रणसिंगा, तुरही, नगाड़ा, ढाल-तलवार आदि प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश भर के समस्त जनपदों के पारम्परिक लोक कलाकारों से दिनाॅंक 20 फरवरी, 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि आज की तिथि तक कुमाऊं मण्डल के किसी भी जनपद से इस सम्बन्ध में कोई आवेदन पत्र संस्कृति विभाग को प्राप्त नहीं हुए है।

दिनाॅंक 20 फरवरी,  तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है

उन्होंने बताया कि जनपद के अनुसूचित जाति के परम्परागत/पेशेवर कलाकारों से दिनाॅंक 20 फरवरी, 2023 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदक राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा से प्रारूप प्राप्त कर सकते है।