देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी इंडिया टूर पर आने वाले हैं।
कहीं यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियोनेल मेसी ने इस संबंध में कुछ समय पहले एक विज्ञप्ति भी जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि ”यह यात्रा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। भारत एक बहुत ही खास देश है और 14 साल पहले मैंने जो समय यहां बिताया था, उसकी अच्छी यादें मेरे साथ है। वहां प्रशंसक शानदार थे।” उन्होंने ने कहा, ”भारत फुटबॉल को लेकर एक जुनूनी देश है। मैं इस खूबसूरत खेल के प्रति अपने लगाव को साझा करते हुए प्रशंसकों की नयी पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।” वह पिछली बार भारत में 14 साल पहले (2011) खेला था।
यह कार्यक्रम होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दौरा 13, 14 और 15 दिसंबर तक चलेगा। यह साल 2011 के बाद मेसी का भारत का पहला दौरा होगा, जिसे लेकर भारतीय फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वह अपनी चार शहरों की यात्रा की शुरुआत कल 13 दिसंबर को कोलकाता से करेंगे, जिसके बाद वह अहमदाबाद, मुंबई और नयी दिल्ली जाएंगे। इस यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा। वह इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों की शिरकत करेंगे। इनमें कॉन्सर्ट, मुलाकात का सत्र, ‘फूड फेस्टिवल’, फुटबॉल मास्टरक्लास और यहां तक कि मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में एक पैडल प्रदर्शनी भी शामिल है। इस दौरे की सबसे बड़ी हाइलाइट यह है कि इसका समापन नई दिल्ली में होगा, जहाँ मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।