आर्मी पब्लिक स्कूल शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी, जल्दी से करें आवेदन

आर्मी स्कूल में टीचर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी ख़बर है। आर्मी पब्लिक स्कूल ने शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया। पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी पदों पर 8000 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

नोटिफिकेशन से जुड़े प्रमुख बिंदु

● ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के रजिस्ट्रेशन 07 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

● 19 और 20 फरवरी 2022 को होगी परीक्षा (ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट)

योग्यता : पीजीटी – उम्मीदवारों को बी.एड पास होना चाहिए और संबंधित विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
टीजीटी – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री और बी.एड किया होना चाहिए।

पीआरटी – बीएड / दो साल का डिप्लोमा स्नातक और न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक।

● फ्रेशर्स की आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि टीचिंग एक्सपीरियंस वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक हो सकती है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एड्ब्ल्यूईएस की आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाकर ‘ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट’ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।