Asian Games 2023: 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत ने जीता गोल्ड,ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल की तिकड़ी ने किया कमाल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए‌ है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स चल रहा है।

भारत का शानदार प्रदर्शन

जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियाई गेम्स के चौथे दिन की शुरुआत भारत ने सिल्वर मेडल के साथ की थी। एशियन गेम्स 2023 के 6ठें दिन शूटिंग में भारत की बेटियों ने दिन का पहला मेडल सिल्वर के रूप में दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में पलक, ईशा सिंह और दिव्या सुब्बाराजू थडिगोल ने सिल्वर पर कब्जा जमाया। इसके कुछ देर बाद ही 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत ने 1769 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल रहें। 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में भारत 1769 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल सुरेश कुसाले और अखिल श्योराण शामिल थे। व्यक्तिगत क्वालीफायर में, स्वप्निल कुल 591-33x के साथ शीर्ष पर रहे, और ऐश्वर्या 591-27x के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस बीच, अखिल 587-30x के साथ पांचवें स्थान पर रहे। तीनों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

भारत की झोली में आए कई मेडल

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स में इसी के साथ भारत का मेडल टोटल 27 हो गये है। भारत अभी तक 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है। वहीं शूटिंग में भारत 15 मेडल अपने नाम कर चुका है।ए