Asian Games 2023: टी 20 में नेपाल क्रिकेट टीम ने लिखे कई नए इतिहास, एक साथ बना डाले कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशियन गेम्स चल रहा है। जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। वहीं एशियन गेम्स में नेपाल ने भी शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया है।

नेपाल क्रिकेट टीम ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल की पुरुष टीम ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के ग्रुप मैच खेले। इस दौरान नेपाल ने इतिहास रच दिया। हांगझोऊ में पुरुष क्रिकेट के शुरुआती मैच में ही नेपाल ने टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया और टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई। आज तक किसी भी टीम ने इससे पहले टी20 इतिहास में 20 ओवरों में इतने रन नहीं बनाए थे। इसके अलावा नेपाल के कुशल मल्ला ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया। उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा।

नेपाल ने बनाया नया इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल की टीम ने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक के अलावा सबसे ज्यादा छक्के भी इसी मैच में लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी मैच में नेपाल की टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। नेपाल से पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के नाम टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 22-22 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन नेपाल की टीम ने इस मैच में कुल 26 छक्के जड़े हैं और ये अब नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इतना ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के अलावा सबसे तेज शतक भी इसी मैच में आया है।

कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद पर बना डाला यह बड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशल मल्ला ने सिर्फ 50 गेंद पर 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 137 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक लगा दिया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था जिन्होंने 35 गेंद पर शतक लगाया था। इसके अलावा चेक रिपब्लिक के सुदेश विक्रमसेकारा ने भी 35 गेंद पर शतक लगाया था लेकिन कुशल मल्ला अब इन सारे ही खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। कुशल मल्ला के इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने 300 से ज्यादा रन बना दिए। टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम का ये सबसे बड़ा स्कोर है। आज तक किसी भी टीम ने 300 रन इस फॉर्मेट में नहीं बनाए थे लेकिन नेपाल ने ये कारनामा कर दिखाया है।