देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स चल रहा है।
भारत का शानदार प्रदर्शन
जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस के फाइनल में गोल्ड जीत लिया है। ये उपलब्धि पलक ने 242.1 अंकों के साथ हासिल की है। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंस फाइनल में ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। ईशा इस इवेंट में 239.7 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रहीं। भारत ने टेनिस कोर्ट में अपना पहला पदक जीत लिया है, साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरुष युगल फाइनल में हारने के बाद रजत पदक जीत लिया है। आज भारत ने अब तक कुल तीन मेडल जीत लिए हैं। पहला सिल्वर मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस टीम इवेंट में। दूसरा मेडल (गोल्ड) 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम इवेंट में। तीसरा मेडल (सिल्वर) टेनिस मेंस डबल्स फाइनल में जीता है।