देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स चल रहा है।
भारत का चल रहा शानदार प्रदर्शन
जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरी है। फाइनल में उसका सामना मजबूत चीन से जारी है। पहले मैच में एकल में लक्ष्य सेन ने शी यूची को हराकर भारत को चीन पर 1-0 की बढ़त दिलाई।अब पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी का सामना योंग डुओ लियांग और वेंग चेंग से जारी है। चिराग-सात्विक ने पहला गेम 21-15 से जीत लिया है। सिंगल्स में भारत के लिए लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और मिथुन मंजूनाथ उतरेंगे। वहीं, डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी, साई प्रतीक और ध्रुव कपिला की जोड़ी चुनौती पेश करेगी।
भारत की झोली में आए कई मेडल
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स में इसी के साथ भारत का मेडल टोटल 38 हो गये है। 19वें एशियाई खेलों में भारत के अब पदकों की संख्या 38 पहुंच गई है।