एशियाई शेर ‘बाहुबली’ ने दुनिया को कहा अलविदा

देश दुनिया की खबरों से हम आपको‌ रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशियाई शेर ‘बाहुबली’ नहीं रहा।

एशियाई शेर ‘बाहुबली’ का निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियाई शेर ‘बाहुबली’ पिछले कुछ महीनों से मेगाकोलोन (बड़ी आंत का असामान्य फैलाव) से पीड़ित था। पिछले कुछ दिनों से इसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। बीते सोमवार को बाहुबली ने खाना खाना बंद कर दिया था। वही मंगलवार को पांच साल 11 महीने के शेर का निधन हो गया।

भेजा गया बरेली

रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2018 में इटावा सफारी में ही शेरनी ‘जेसिका’ से जन्मे बाहुबली का यह नाम उसके अच्छे स्वास्थ्य और आकार के कारण रखा गया था। बताया कि बाहुबली के शव को पोस्टमार्टम और अन्य परीक्षण के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।