Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन को रोजाना उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त रहने-खाने की सुविधा

22 जनवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एतिहासिक और गौरव का दिन रहा है। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई और प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं। जिसके बाद से बड़ी संख्या में भक्त श्रीराम के दर्शन को पंहुच रहें हैं।

रामलला के दर्शन के लिए लगातार उमड़ रही भीड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त पंहुच रहें हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए हजारों-लाखों की तादाद में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे है। 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के बाद से लेकर अभी तक में करीब 19 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिया है।
हर दिन मंदिर में लगभग 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था मिलेगी

जिसके बाद अब श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त रहने-खाने की व्यवस्था होगी। इसके लिए नयी टेंट सिटी भी बनायी गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेंट सिटी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। टेंट सिटी में एक बार में करीब 25000 श्रद्धालुओं के रुकने की सुविधा उपलब्ध होगी। श्रद्धालुओं को मुफ्त में टेंट सिटी में रुकने की सुविधा मिलेगी।