फिल्म थामा सिनेमाघरों में मचा रही धूम, अब इतने करोड़ क्लब में शामिल हुई आयुष्मान व रश्मिका की फिल्म थामा

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जो अब भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।

फिल्म का अच्छा प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर थामा अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म बीते 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन इसने 24 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया था। मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की पांचवी फिल्म ‘थामा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा हो चुके हैं। यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और वर्ल्डवाइड ये फिल्म 171.50 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक) से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसी के साथ ‘थामा’ का भारत में 16 दिनों का कुल कलेक्शन अब 125 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि ये फिल्म अब 150 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।