बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून में चार दिवसीय नवाचारी शिक्षक कार्यशाला आयोजित हुआ।
किया सम्मानित
जिसमें बागेश्वर जिले के चार शिक्षकों को इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इसमें राजकीय जूनियर हाईस्कूल करुली के नरेन्द्र गोस्वामी को बच्चों के हस्तलेख में विशेष कार्य करने, जूनियर हाईस्कूल रौल्याना के नीरज पंत को बच्चों के शिक्षण अनुप्रयोग, जूनियर हाईस्कूल थापल के गोपाल प्रसाद को बेहतर शैक्षिक सामंजस्य और राजकीय जूनियर हाईस्कूल भतरौला के राकेश जोशी को अंग्रेजी शिक्षण को रुचिकर बनाने के कार्य के लिए सम्मानित किया।