बागेश्वर: 10 दिवसीय नेचर गाईड प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, 40 प्रशिक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून के तत्वाधान में 10 दिवसीय नेचर गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम स्व0 चन्द्रसिंह शाही, राजकीय महाविद्यालय असों कपकोट, में दिनांक 17 नवम्बर, 2023 को प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।

इस विषयों पर दी जानकारी

जिसमें प्रथम दिवस 40 प्रशिक्षार्थियों का पंजीकरण किया गया। दूसरे दिन उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तीसरे दिन जैव विविधता, ईको सिस्टम, रिवर से सम्बन्धित जानकारियाॅ दी गयी। चैथे दिन बर्ड वाचिंग करवाया गया एवं प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गयी। पाॅचवें दिन बैजनाथ, कौसानी का भ्रमण कराया गया। छटवें दिन ईको टूरिज्म की अवधारणा के बारे में जानकारी दी गयी। सातवें दिन होम स्टे स्वरोजगार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। आठवें दिन ग्राम असों का भ्रमण। नवें दिन ग्रामीण परिवेश व स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी गयी। दसवें दिन समापन समारोह किया गया।

10 दिवसीय नेचर गाईड प्रशिक्षण के समापन समारोह में यह रहें मुख्य अतिथि

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूपी, लीती, कपकोट, बागेश्वर एवं झूनी से लगभग 40 प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 10 दिवसीय नेचर गाईड प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूनम चन्द्र, अपर निदेशक, पर्यटन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून एवं महाविद्यालय के प्रचार्य डाॅ0 नेगी जी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कार्यालय बागेश्वर के सुन्दर सिंह बोरा उपस्थित रहें।

नेचर गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम का हो रहा आयोजन

वही पूनम चन्द्र, अपर निदेशक, पर्यटन उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, देहरादून ने बताया की पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में नेचर गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत 20 सितम्बर 2023 से 20 दिसम्बर, 2023 तक पूरे राज्य में 500 नेचर गाईडों को प्रशिक्षत किया जाना है।