बागेश्वर: सरयू घाट में प्रज्वलित हुए 2100 दीये, दिया यह खास संदेश

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बाबा बागनाथ की नगरी में सरयू और गोमती के संगम पर एक साथ 2100 दीये प्रज्वलित किए गए।

ली यह शपथ

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिला गंगा समिति ने सरयू और गोमती संगम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिसमें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे के तहत 2100 दीप प्रज्वलित किए गए। इस मौके पर नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली निकाली। साथ ही सरयू व गोमती घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया और मां भारती को स्वच्छ रखने की शपथ ली। इसके अलावा कार्यक्रम भी आयोजित हुए।