बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में हीटर के करंट से बुजुर्ग की मौत हो गयी।
बुजुर्ग की मौत
मिली जानकारी के अनुसार विकास भवन रोड पर अग्नि कुंड के समीप किशन सिंह रावत (73) पुत्र भवान सिंह रावत निवासी मेहनरबुंगा (बागेश्वर) की परचून की दुकान थी। बुजुर्ग व्यापारी दुकान के भीतर ही सोते थे। वहीं गुरूवार रात करीब 9:00 बजे बुजुर्ग का पुत्र घर से खाना देने के लिए दुकान पर आया तो दुकान के भीतर से धुआं आ रहा था, दुकान भीतर से बंद थी। दुकान के भीतर बुजुर्ग बुरी तरह से झुलसे हुए थे। पैर के पास हीटर पड़ा था। हीटर के करंट से मौत की खबर है।