बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में विश्व विख्यात सुंदरढूंगा घाटी में एक खास और दिव्य आकृति दिखी है।
बर्फ पिघलने के बाद दिखी यह खास आकृति
मिली जानकारी के अनुसार सुंदरढूंगा घाटी स्थित देवी कुंड के सामने हिम शिखर पर ॐ पर्वत की भांति बर्फ से बनी स्वास्तिक की आकृति की खोज हुई है। यह आकृति यहां विद्यमान है। जानकारी के अनुसार सुंदरढूंगा क्षेत्र में स्थित देवीकुंड के पास गत शनिवार को बालयोगी स्वामी चैतन्य आकाश जी की प्रेरणा से मां आनंदेश्वरी दुर्गा मंदिर की नींव रखी गई। इस दौरान यह आकृति दिखी। जिसके बाद अब सुंदरढूंगा घाटी में हिम शिखर पर विद्यमान स्वास्तिक पर्वत का प्रकाश में आना बागेश्वर जिले के लिए धार्मिक पर्यटन की राह खोलने के लिए अहम माना जा रहा है।