बागेश्वर: शारदीय नवरात्र में धौलीनाग मन्दिर में लगा है मेला, आकर्षण का केंद्र रहीं 22 हाथ लंबी चीड़ के छिलके की बनी मशाल

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। शारदीय नवरात्र चल रहे हैं। जिसमें मंदिरों में भजन-कीर्तन की धूम है। वहीं कांडा/बागेश्वर में शारदीय नवरात्र की पंचमी को कांडा के विजयपुर स्थित धौलीनाग मंदिर में मेला लगा।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। साथ ही लोक कलाकारों ने दोपहर बाद से देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हर साल की तरह इस बार भी 22 हाथ लंबी चीड़ के छिलके की बनी मशाल (राखा) आकर्षण का केंद्र रही। मेले के दौरान देव डांगर अवतरण, मशाल से मंदिर की परिक्रमा सहित भजन कीर्तन आयोजित किए गए।अंधेरा होने के बाद मशाल को प्रज्वलित किया गया। बड़ी संख्या में लोग यहां शामिल हुए।