बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में एक बारात में मारपीट का मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर के गरूड़ में थाना क्षेत्र बैजनाथ में एक विवाह समारोह था। बरात रतमटिया गांव से सिटोली गांव में आई थी। जिसमें बरातियों और घरातियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जो इतनी बढ़ गयी कि इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जानकारी इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीण घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
शांत हुआ मामला
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाद शांत हुआ। बताया कि दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।