बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के कौसानी में रविवार को 28 विदेशी पर्यटकों का दल पहुंचा।
इतिहास की भी ली जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार जिसमें अधिकतर लोग नॉर्वे, बर्लिन, जर्मनी, हॉलैंड, ब्रिटेन तथा कनाडा से पहुंचे थे। दल ने इस मौके पर अनाशक्ति आश्रम, पंथ विथिका का भ्रमण किया। देर शाम सूर्यास्त का दृश्य देखा। वहीं बीते कल सोमवार की सुबह सूर्योदय के साथ लंबी हिमालय श्रृंखला का दृश्य भी देखा। अब यह दल अल्मोड़ा के कसारदेवी का भ्रमण करेगा।