बागेश्वर: भीषण हादसे ने छीन ली 04 युवकों की जिंदगी, नदी में समाई कार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में एक हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

चार लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड़ के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर गहरे खाई में जा गिरी। जो नदी में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रीमा की ओर से आल्टो कार (डीएल-2 सी- एएम-0169) से चार लोग बागेश्वर आ रहे थे। हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई।

जल लेने गये थे युवक

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर से सरयू का जल लेने आ रहे थे।