बागेश्वर: फरार चल रहा वारंटी आया पुलिस की पकड़ में

थाना बैजनाथ पुलिस ने फरार चल रहे 01 वारंटी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को बागेश्वर सम्बंधित  फौ0वाद संख्या- 11/2021 धारा 354घ आईपीसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ के समक्ष पेश किया गया ।

वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु समस्त थाना प्रभारियों को किया गया निर्देशित

पुलिस अधीक्षक, महोदय के आदेशानुसार वारंटों की शत-प्रतिशत तामीली हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है l  निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 02.03.23 को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ जनपद बागेश्वर द्वारा जारी वारंट अभियुक्त कृष्णा पांडे पुत्र केशव दत्त जोशी निवासी गरुड़ बाजार थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर सम्बन्धित फौ0वाद संख्या- 11/2021 धारा 354घ आईपीसी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

1. उ0नि0 विनीता बिष्ट।
2. का0 नरेन्द्र सिंह।