बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर कैंपस में 20 नवंबर से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में परिषद से जुड़े लोगों ने परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग की है।
परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग
इसको लेकर आज एसएसजे विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है। प्रभारी निदेशक जीएस गड़िया को कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि विवि ने 20 नवंबर से बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा घोषित कर दी है। जो छात्र हित में ठीक नहीं है। पांच अक्टूबर तक कैंपस में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई है। अधिकांश पाठ्यक्रम अभी भी शेष है। ऐसे में इतनी जल्दी परीक्षा करना ठीक नहीं है। यह छात्रों के साथ अन्याय होगा। अभी तक कई छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फार्म तक नहीं भर पाए हैं। उन्होंने छात्र हितों को देखते हुए परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर पर पवन, पंकज कुमार, शिवपूजन तिवारी, आशिष कुमार, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।