बागेश्वर: ABVP कार्यकर्ताओं ने निदेशक को सौंपा ज्ञापन, छह सूत्रीय समस्याओं को दूर करने की मांग की


बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बद्रीदत्त पांडे कैंपस के अभाविप कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कैंपस निदेशक से मुलाकात की।

सौंपा ज्ञापन

जिसमें छह सूत्रीय समस्याओं को लेकर निदेशक डॉ. दीपा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि कि कैंपस में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। पानी के अभाव में कैंपस में आने वालों को खासी परेशानी हो रही है। इसके अलावा सामान्य जाति के लिए बने छात्रावास सुचारू करने, कैंपस में बहुद्देशीय भवन हाल अन्य जीर्ण शीर्ण भवन ठीक करने तथा पुस्तकालय व वाचनालय को सुचारू करने की मांग की। इसके अलावा कैंपस में वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग निर्माण की मांग की।

यह लोग रहें मौजूद

यहां उपाध्यक्ष शिवपूजन तिवारी, लोकेंद्र धपोला, सचिव रोहत, गौरव जोशी, खजान टंगड़िया, अक्षय, नितिन गुरुरानी, विक्रम दानू, हरेंद्र दानू भूपेंद्र रैखोला आदि मौजूद रहे।