बागेश्वर: फैमली रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब बेच रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चैकिंग अभियान के दौरान थाना कपकोट पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में लोगों को शराब परोसने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु किया निर्देशित

पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस.ओ.जी.बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

फैमली रेस्टोरेंट में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने पर किया गया गिरफ्तार

उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में थाना कपकोट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पुत्र जसमल सिंह निवासी-सुमगढ़ थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-24 वर्ष को स्वयं के रेस्टोरेंट विवेकानन्द गेट के पास रावत कैपिटल फैमली रेस्टोरेंट में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने पर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की गई बरामद

अभियुक्त के कब्जे से 02 बोतल भरी 01 अधभरी बोतल XXX RUM व 16 पव्वे, 01 अद्दा खुला हुआ MCDOWELLS NO-1 SELECT WHISKY ORIGINAL व 01 बोतल, 02 पव्वे देशी शराब मसालेदार गुलाब मार्का मय 03 गिलास स्टील व 01 पानी की बोतल अधभरी बरामद किए गए। जिस आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0FIR No- 30/23 धारा- 60 /21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद पुलिस का उक्त चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

पुलिस टीम में शामिल

  1. हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद
  2. हे0का0 प्रकाश शर्मा
    3.कानि0 अमजद खान