बागेश्वर: उपलब्धि: अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के “पावरलिफ्टिंग ” प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जनपद बागेश्वर पुलिस में नियुक्त अपर उप निरीक्षक द्वारा ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024 मे मेडल जीता है।

छत्तीसगढ़ में हुआ आयोजन

जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ में दिनॉक-22/09/2024 से दिनॉक-27/09/2024 तक हुआ। जिसमें उक्त अपर उप निरीक्षक द्वारा 105 कि0ग्रा0 भारवर्ग में, स्कॉट में 282.50 किग्रा, बैंच प्रेस में 155 कि0ग्रा0 व डेड लिफ्ट में 270 कि0ग्रा0 (कुल 707.50)कि0ग्रा0 में प्रतिभाग करते हुए उक्त भारवर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया । 

जीता सिल्वर मेडल

✅  जिसमें वर्ष 2010 में सीनियर नेशनल बैंच प्रेस में गोल्ड व 2010 में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में गोल्ड और नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड, सिल्वर मेडल एवं वर्ष 2011 में जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल प्राप्त किया गया।
साथ ही अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह द्वारा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस (महिला एवं पुरुष) पावर लिफ्टिंग टीम के कोच के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा हल्द्वानी में गठित पावरलिफ्टिंग टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
         
दी बधाई

इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके द्वारा  दि०-05/10/2024 को पुलिस कार्यालय में अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह को सम्मानित कर, बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।