बागेश्वर: सीएचसी में बन रहे अतिरिक्त 20 बेड, मरीजों को जल्द मिलेगा लाभ

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कपकोट के सीएचसी में अतिरिक्त 20 बेड बन रहे हैं।

मरीजों को मिलने लगेगा लाभ

इसका लाभ मरीजों को जल्द मिलेगा। इससे पूर्व सीएचसी में 10 बेड के अस्पताल की सुविधा थी। 20 अतिरिक्त बेड लगने के बाद क्षेत्र की 70 हजार से अधिक की आबादी को 30 बेड के अस्पताल का लाभ मिलने लगेगा। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीतेश कुमार ने कहा कि बजट के चलते काम में कुछ देरी हुई। अब काम अंतिम चरण में है। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए सीएचसी में 300 एलपीएम का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगा है। नवंबर के दूसरे सप्ताह तक भवन अस्पताल को हस्तांतरित हो जाएगा।