बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिला प्रशासन के स्तर से भी तैयारियों शुरू कर दी गयी है। जिस पर आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कॉलेज पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्टॉग रूम के बाहर खाली स्थान को करें कवर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डिग्री कॉलेज पहुंचकर कंट्रोल रूम, स्टॉग रूम, मतगणना कक्ष, प्रशिक्षण स्थल के साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कंट्रोल रूम में दो बडबड़ी एलईडी लगाने के साथ ही पानी व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश ईई ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। साथ ही कहा कि स्टॉग रूम सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित की जाय। उन्होंने स्टॉग रूम के बाहर खाली स्थान को कवर करने के निर्देश दिए।
इन व्यवस्थाओं का रखें ध्यान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के साथ ही डिस्पैच व पोलिंग पाटिर्यो के मूवमेंट की व्यवस्था को सुगम व सरल कैसे बनाया जा सकता है, इसका लेआउट तैयार किया जाय, ताकि बूथवार पोलिंग पार्टियों को रवानगी में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने लोनिवि को मुख्य मार्ग से डिग्री कॉलेज को जोडने वाले सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से सभी नोडल अधिकारियों के कार्यो की भी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
यह लोग रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह महरा, तहसीलदार दलीप सिंह, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।