बागेश्वर: उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए मांगे आवेदन, जानें कौन कर सकता है आवेदन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड गौरव सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए हैं।उत्तराखंड सरकार ने विगत वर्षों की तरह इस बार भी आवेदन मांगे है।

उत्तराखंड गौरव सम्मान
      
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार उत्तराखंड  सरकार द्वारा  राज्य के स्थाई निवासियों  को समाज सेवा, पर्यावरण, खेल, संस्कृति, शिक्षा, शासकीय सेवा, साहसिक कार्य, स्वास्थ्य  एवं विशेष शोध-अन्वेषण के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। इसके लिए आवेदनकर्ता  विभिन्न विभागों के माध्यम से या सीधे निर्धारित प्रारूप पर आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों को जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित करवाते हुए शासन को भेजे।

कराएं जमा

आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डीएफओ, सीडीओ, एसडीएम, महाविद्यालयों, सीईओ, जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी व जिला आयुर्वेदिक यूनानी तथा होम्योपैथिक कार्यालय में जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि विज्ञप्ति प्रकाशन से 30 दिन निर्धारित की गई  है।