बागेश्वर: नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं ने भरी हुंकार, आशाओं का मानदेय 18 व फैसिलेटरों का 24 हजार करने की मांग

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आशाओं ने एक बार फिर हुंकार भर दी है। मांग में आशाओं ने आशाओं का मानदेय 18 व फैसिलेटरों का 24 हजार करने की मांग रखी है।

नारेबाजी के साथ तहसील मार्ग होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे

आशा फैसिलेटरों व आशाओं ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी है। जिले भर की आशाएं बुधुवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी के साथ तहसील मार्ग होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा आशाएं अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं,  लेकिन सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
इस अवसर पर मौजूद रहे

इस मौके पर गीता तिवारी, रेखा बिष्ट, आदि मौजूद रहे।