बागेश्वर: विदेश रोजगार प्रकोष्ठ योजना का उठाए लाभ, दो बालिकाओं का जापान में इन पदों के लिए हुआ चयन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को विदेश में नौकरी करने के बेहतर अवसर मिलेंगे।

बागेश्वर जिले से 16 युवक-युवतियों ने योजना के लिए किया पंजीकरण

मिली जानकारी के अनुसार विदेश रोजगार प्रकोष्ठ योजना से यह लाभ मिलेंगे। वर्तमान में योजना का संचालन कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने मई 2023 में योजना की शुरुआत की थी। जानकारी के अनुसार योजना शुरू होने से लेकर अब तक प्रदेश में 75 अभ्यर्थियों का चयन हुआ हैं। बताया कि जिसमें अभ्यर्थियों को विदेशी भाषा का प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।

जापान में केयर गिबर के पद पर चयन

इस प्रशिक्षण के बाद भाषा दक्षता परीक्षा 24 प्रशिक्षणार्थियों ने पास की। इन्हीं में से दो बालिकाओं का जापान में केयर गिबर के पद पर चयन हुआ है। जिसमें एक युवती पौड़ी गढ़वाल की और दूसरी टिहरी की निवासी हैं।