बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में स्वीप की टीम ने गांव में जाकर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया। ग्रामीणों ने टीम के साथ झोड़ा, चाचरी का गायन किया। कठपुतली के माध्मय से मतदान की जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम
इस संबंध में स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी आलोक पांडेय ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाया रहा है। इस बार जनजातीय गावों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जहां विशेष बूथ भी बनाया जाएगा। जिले में स्वीप टीम का लक्ष्य मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय ओसत मतदान 75 प्रतिशत तक ले जाना है। इसके लिए प्रथम चरण में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथ में जागरुकता अभियान चलाया गया।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान उमेश जोशी, डॉ. हरीश जोशी, कन्हैया वर्मा, गोपाल प्रसाद, हेमा देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।