बागेश्वर: मछली उत्पादन में आगे बढ़ रहा बागेश्वर जिला, अच्छी आय अर्जित कर रहे ग्रामीण

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में मछली पालन के क्षेत्र में लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। मछली उत्पादन से यह जिला लगातार तरक्की की ओर अग्रसर है।

मछली पालन से आय अर्जित

मिली जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील क्षेत्र के 10 गांवों में क्लस्टर बने है। जिसमें 22 समितियों के माध्यम से 270 लोग मछली पालन कर आय अर्जित कर रहे हैं। वर्ष में एक समिति की पांच से सात लाख रुपये की शुद्ध आय हो रही है। जिसमें ट्राउट, पंगास, कार्प का उत्पादन जिले में हो रहा है।

इन गांवों में हो रहा मछली पालन

गांव – कलस्टर – तालाब
जगथाना – 7 – 70
बड़ेत – 3 – 30
लीती – 2 – 20
रमाड़ी – 2 – 20
चचई – 2 – 20
फरसाली – 2 – 20
लीली – 1 – 10
भनार – 1 – 10
तीख – 1 – 10