बागेश्वर: बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग का होगा कायाकल्प, इतने करोड़ की मिली स्वीकृति

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है‌। बागेश्वर में राज्य योजना के अंतर्गत बागेश्वर विधानसभा के बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग जल्द सुधरेगी।

जल्द शुरू होगा काम

मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग का जल्द कायाकल्प होगा। बताया गया है कि किमी 17 से 20 तक डामरीकरण होगा। इसके लिए दो करोड़, 30 लाख रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद जल्द निविदा कराई जाएगी।