बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में
उत्तरायणी मेले की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। भव्य मेले के आयोजन के लिए काम चल रहा है।
सरयू नदी में पैदल पुल का हो रहा निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार इसके लिए बाबा बागनाथ की नगरी सजने लगी है। इस दिनों नुमाईशखेत क्षेत्र में बनी दीवरों पर वॉल पेटिंग हो रही है। इनमें उत्तराखंड की संस्कृति दिखेंगी। इसके अलावा पुलों तथा पैराफिटों में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है। इसके अलावा सरयू नदी में पैदल पुल का निर्माण हो रहा है।