बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर से विजयपुर शाखा (कांडा) ड्यूटी को जा रहे बैंक के गार्ड की मौत होने की खबर सामने आई है।
ड्यूटी को जा रहे बैंक के गार्ड की बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार कांडा के थर्प निवासी पूर्व फौजी प्रकाश राम (49) पुत्र देवदास हाल निवासी बागेश्वर विजयपुर की बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात था। बताया कि वह मंगलवार की सुबह बागेश्वर से निजी कार से विजयपुर ड्यूटी जा रहा था। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह कार से बाहर उतरकर बैठ गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने 108 वाहन से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हृदयघात से मौत होने का अंदेशा जताया है।