बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। अक्टूबर का महीना है। मौसम में बदलाव जारी है। सुबह-शाम काफी ठंड बढ़ गई है।
पशुपालन विभाग का टीकाकरण अभियान शुरू
ऐसे में भेड़-बकरियों में मानरोग या पीपीआर के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगता है। जिस पर पशुओं को इस संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग ने वृहद टीकाकरण अभियान शुरू किया है। जिसकी शुक्रवार से शुरूआत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि विभाग को शासन से 95,000 पीपीआर टीके मिल चुके हैं। इसके लिए विभाग ने एक महीने के भीतर पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।